तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे काउंसलिंग शुरू



 जौनपुर।  तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में बीए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हुई । पहले दिन अनारक्षित वर्ग के 66 से 41 प्राप्तांक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें, 300 के सापेक्ष 210 छात्रों ने प्रवेश लिया

, प्रवेश में छात्रों को मेजर एवं माइनर विषय के चयन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार विषय चयन करने के बारे में बताया गया। कल की काउंसिलिंग में आज के छूटे हुए अभ्यर्थी एवं 66 से 37 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।


प्रवेश प्रक्रिया के व्यवस्थित संचालन के लिए प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर आर. एन .ओझा, मुख्य अनुशास्ता प्रोफेसर राजीव रतन सिंह,प्रोफेसर सुषमा सिंह, डॉ शेखर सिंह, डॉक्टर महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. हरिओम त्रिपाठी

डॉ. गीता यादाव डॉक्टर धर्मेश राज डॉक्टर पंकज गौतम डॉक्टर कुसुम लता पटेल डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह ,डॉक्टर एन. डी पाठक डॉ. जे पी सिंह डॉ.अवनीश डॉक्टर पूनम सिंह डॉ. अर्चना श्रीवास्तव एवं डॉ आशा सिंह उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments