ऐसे आयोजनों से बच्चो की प्रतिभाओं में आता है निखार : शिव गोविंद साहू




 मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय जघई रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं में प्रतिभा निखारने हेतु शनिवार को एक " प्रतिभा खोज प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के बच्चो ने नृत्य और गायन में एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। जिसे मौजूद अभिभावक देख भावविभोर हो गए।
              बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य व गायन प्रतियोगिता में जहां नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम नैंशी, मानसी कक्षा 7, द्वितीय संध्या कक्षा 4, तृतीय अंशिका, मोनिका, आराध्या तिवारी रही वहीं गायन प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी मौर्य कक्षा 7, द्वितीय अस्मित मिश्र कक्षा 7, तृतीय जान्हवी, निधि, महिमा कक्षा 6 ने मेडल पर कब्जा किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू ने बोलते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चो की प्रतिभाओं में निखार आता है। इन आयोजनों से उनके मनोबल ऊंचे होते हैं। मेरा स्कूल प्रबंधन से सुझाव है कि ऐसे प्रतियोगी आयोजन जिला स्तरीय होना चाहिए। जिससे अन्य स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को भी इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विहिप के जिला मंत्री विशंभर दुबे ने कहा कि इन आयोजनों से बच्चो के मनोबल ऊंचे होने के साथ ही उनमें प्रतियोगिता की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू व वरिष्ठ पत्रकार नानक चंद्र त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रबंधक विशंभर दुबे ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य टी एन द्विवेदी तो कार्यक्रम का सयोजन शिवम दुबे ने किया। इस दौरान जयंत मिश्र, आर एस यादव, प्रियंका, रश्मि, आराधना ,ज्योति, आकांक्षा सोनी, अरविया, अर्चना, रेनू आदि शिक्षक के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments