टीडी पीजी कॉलेज में एक हफ्ते में पूर्ण हो जाएंगे प्रवेश प्रक्रिया



जौनपुर। टीडी पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि बीएससी मैथ, बायो, बीए प्रथम समेस्टर के प्रवेश की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।बीएससी बायो व मैथ्स में अनारक्षित सीट का प्रवेश फुल हो गया है। 
बीए में लगभग 1300 के ऊपर प्रवेश हो चुका है। अभी आरक्षित प्रवेश बाकी है। ओबीसी अभ्यर्थियों को 1 सितम्बर व एससी/एस टी व EWS को 2 सितम्बर को प्रवेश हेतु काउंसलिंग होना है। प्रवेशार्थियों की भीड़ अधिक हो गयी है। कट ऑफ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को भी वापस करना पड़ सकता है। 
प्रवेश समिति द्वारा काउंसलिंग करके मेरिट के अनुसार पारदर्शी व निष्पक्षता से प्रवेश कार्य चल रहा है। मुख्य संयोजक प्रो आरएन ओझा कला संकाय, प्रो अरविंद सिंह विज्ञान संकाय व चीफ प्रोक्टर प्रो राजीव रतन सिंह,प्रो एमएन राय,प्रो हिमांशु सिह, डॉ केवी यादव, डॉ अजय शुक्ला, डॉ धर्मेश राज, डॉ पंकज गौतम, डॉ विजय सिंह, डॉ महेंद्र त्रिपाठी, डॉ हरिओम त्रिपाठी,डॉ एनडी पाठक,डॉ देवब्रत मिश्रा,डॉ राजकुमार यादव और प्रोक्टर्स डॉ जेपी सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह वत्स, डॉ शैलेन्द्र सिंह ,डॉ अवनीश सिह ,डॉ देवेंद्र सिंह आदि लोगों ने प्रवेश कार्य मे लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments