महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिये कार्य कर रही सहकार भारतीः अर्चना



जौनपुर। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू के दिशा निर्देशन में चल रहे सदस्यता अभियान को गति देते हुए जिला सह महिला प्रमुख अर्चना सिंह ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर दर्जनों लोगों को सहकार भारती की सदस्यता दिलायी। 
अर्चना सिंह ने कहा कि सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा द्वारा समाज के आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को मजबूत बनाना है। बिना सहकारिता के समाज का उत्थान सम्भव नहीं है। हमे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन से जोड़कर स्वावलम्बी बनाना है। इस दौरान नितिन गुप्ता, रीना सिंह, आंचल तिवारी, आफरीन, शालू साहू, प्रतिभा सिंह, रश्मि सोनी, रूबी सिंह, शिवानी मिश्रा, राफिया सिद्दीकी, शमीम जमाल, श्रेया राय, रेखा जायसवाल, विशाखा राय, शिवानी निषाद आदि ने सदस्यता ग्रहण की।

Post a Comment

0 Comments