उद्योग व्यापार मण्डल ने नगर पालिका में लगवाया फूड लाइसेंस रजिस्टेªशन शिविर


खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने दुकानदारों से आवेदन लेकर दी जानकारी
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के संयुक्त प्रयास से खान-पान, किराना एवं खाद्य पदार्थ से जुड़े समस्त व्यापारियों के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हेतु नगर पालिका परिषद के प्रांगण में शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मानसिक रोग चिकित्सक डा. हरिनाथ यादव व मुख्य खाद्य औषधि निरीक्षक अनिल राय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापार मंडल आम व्यापारियों की सहूलियत के लिए इस प्रकार के हर प्रयास करता रहेगा जिससे व्यापारी शासन द्वारा बनाये गये हर कानून का पालन करते हुए देश की आर्थिक प्रगति में हर योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें। शिविर में सैकड़ों व्यापारियों ने सुविधा का लाभ उठाते हुये लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर डा. हरिनाथ यादव के साथ आये डा. सुशील यादव के अलावा युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, जिला महामंत्री शशि श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति, दिनेश यादव फौजी, आशुतोष जायसवाल, जमाल बासित खां, सभासद विकास यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments