जेसीआई शाहगंज शिखर ने शिवभक्तों के लिये किया भण्डारा का आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। सावन के सोमवार पर जेसीआई शाहगंज शिखर ने शिवभक्तों के लिए स्थानीय नगर के जेसीज चौक पर भण्डारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया। भण्डारे में शिवभक्त प्रसाद ग्रहण करके पुण्य के भागी बने। सावन के सोमवार पर क्षेत्र के लगभग सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इसी क्रम में बाबा भुवनेश्वर धाम बिलवाई में जलाभिषेक के लिये शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला देर रात से ही जारी रहा। कांवड़ यात्रा व शिवभक्तों की टोलियां बोल बम एवं हर हर महादेव के घोष के साथ कांवर चढ़ाकर जलाभिषेक से भोलेनाथ बाबा को प्रसन्न कर आशीर्वाद लेने शिवालय पहुंचीं। ध्वनि विस्तारक यंत्र पर शिवभक्तों ने जमकर नृत्य किया। वहीं कांवड़ लेकर जा रहे भक्तों को भाजपा नेता रूपेश जायसवाल ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अभिषेक सिंह, जेसीआई शिखर के अध्यक्ष क्षेमेन्द्र सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष मो. अब्बास, मनोज जायसवाल, काली चरन, पंकज सिंह, रत्नेश सिंह, नीरज सिंह, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, अजित अग्रहरि, रविशंकर चतुर्वेदी, विवेक अग्रहरि, सिम्पू सभासद, अनुराग मिश्रा, दीपक सोनी, राजेश अग्रहरि, अजय अग्रहरि, शुभम, चंचल जायसवाल, पूनम जायसवाल, चंदन मोदनवाल, मनोज पाण्डेय, मनीष सिंह, रिशु, सुरेश अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments