विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारी निलंबित



जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में तैनात तीन कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। कर्मचारियों पर शिक्षक भर्ती के दौरान एक अभ्यर्थी के सत्यापन में अनियमितता बरतने का आरोप है। तीनों कर्मचारी रिकॉर्ड रूम में तैनात थे, सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उदय राज पटेल, घनश्याम यादव और कमल किशोर मौर्य रिकॉर्ड रूम में तैनात थे। 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल एक अभ्यर्थी का सत्यापन करना था। वह इस समय शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहा है।
      सत्यापन के लिए बीएसए ने विश्वविद्यालय को करीब 15 लोगों की सूची भेजी थी। छात्र ने 2012 में बीपीएड किया था। जब सूची विश्वविद्यालय को मिली तो बाइंडिंग के दौरान हड़िया के बीपीई चार्ट में लग जाने के कारण उसका सत्यापन नहीं हो सका। अभ्यर्थी ने इसकी शिकायत कुलसचिव से की। इस पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

Post a Comment

0 Comments