भैंस हटाने पर अधिवक्ता पर बोला हमला



जौनपुर।घर जाने वाले खड़ंजा रास्ते पर बंधी भैंस को हटाकर आगे बढ़ने पर पड़ोसियों ने एक अधिवक्ता की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। लहूलुहान अधिवक्ता ने नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 
         केराकत कोतवाली  क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी धीरेन्द्र यादव केराकत तहसील बार में अधिवक्ता हैं। बीती देर शाम वे मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। खड़ंजा रास्ते पर गांव के ही एक व्यक्ति ने भैंस बांध रखी थी। धीरेन्द्र यादव के मुताबिक रास्ते पर बंधी भैंस को हटाकर जब वे आगे बढ़ने लगे तभी मुन्ना, गूंगे, बनवारी और राजेश ने लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। उनके चिल्लाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। मारपीट में अधिवक्ता को गंभीर चोटें लगी हैं। उन्हें केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। अधिवक्ता ने केराकत थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है ।

Post a Comment

0 Comments