अभियान चलाकर अवैध अस्पतालों को किया जा रहा सीज:CMO



जौनपुर सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अस्पतालों के पंजीकरण की सूची चेक की जा रही है। जो अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं उनको चिन्हित किया जा रहा है। CMO ने बताया कि हाल फिलहाल कई नर्सिंग होम को सीज किया गया है। इसके अलावा कई अस्पतालों को कागजात प्रस्तुत करने का समय भी दिया गया है। बदलापुर और खेतासराय में निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीज किया गया है

जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चला रहा है। CMO डॉ. लक्ष्मी सिंह ने जौनपुर में पंजीकृत अस्पतालों की सूची जारी की है। वहीं नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस लेकर प्राइवेट अस्पतालों में प्रैक्टिस करने वाली सरकारी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है। जौनपुर में बड़ी तादाद में सरकारी डॉक्टर प्राइवेट अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

सीएमओ ने बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर डेंगू वार्ड का जायजा लिया था।

जौनपुर में धड़ल्ले से कई सरकारी डॉक्टर निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बातचीत में सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अगर नॉन प्रैक्टिसिंग एलायंस लेकर डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे हैं तो ये अपराध कि श्रेणी में आता है। ऐसे डॉक्टर्स के खिलाफ भी कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 बजे के बाद डॉक्टर निजी चिकित्सालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं। अस्पताल उनके करीबी या परिजनों के हैं।ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

बदलापुर क्षेत्र में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। CMO डॉ लक्ष्मी सिंह ने बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ डेंगू से पीड़ित मरीज के घर का भी निरीक्षण किया था। मरीज के छत से लारवा नष्ट कराए गए थे। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड साइड टिकट को दुरुस्त कराने की हिदायत दी गई थी। डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में अभी तक कुल 64 डेंगू संभावित रोगी मिले हैं। संभावित रोगियों का सैम्पल भेजकर जाँच कराने पर कुल 34 रोगी डेंगू पॉजिटिव पाए गये हैं

Post a Comment

0 Comments