निपुण भारत प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल हुए सम्मिलित

जौनपुर बेसिक शिक्षा विभाग जनपद जौनपुर के ब्लॉक करंजाकला में शिक्षकों के चार दिवसीय निपुण भारत प्रशिक्षण कार्यक्रम में का   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद जौनपुर  श्री०गोरखनाथ पटेल सम्मिलित हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित समस्त प्रशिक्षणकर्ता से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहे निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की उन्होंने बताया किNIPUN Bharat Mission का उद्देश्य
 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त होगी। यह योजना बच्चों के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होगी। निपुण भारत योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।निपुण भारत योजना जिसका पूरा नाम ( National Initiative For Proficiency in Reading with Understanding & Numeracy) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है, जिसे 05 जुलाई 2021 में शिक्षा मंत्रालय के पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा जारी किया गया है, इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश भर में ग्रेड-3 के अंत तक सभी बच्चों के साक्षारता व संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ावा देकर उन्हें वर्ष 2026-27 तक पढ़ने, लिखने व अंकगणित करने की क्षमता हासिल करने के काबिल बनाना है, इससे बच्चे सफलतापूर्वक बुनियादी कौशल प्राप्त करके भविष्य में अपनी आगे की शिक्षा के पाठ्यक्रमों को आसानी से समझ सकेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा जारी इस योजना (NIPUN Bharat Yojana 2022) को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लागू कर छात्रों का मानसिक विकास किया जाएगा । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार , डॉ०मनोज सिंह , सहायक लेखाकार वाहिद अहमद ,ट्रेनर  समस्त ए०आर०पी० व प्रशिक्षणकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments