मानदेय न मिलने से कटील गार्ड परेशान, रेंजर पर कमीशन लेने का लगाया आरोप


सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नवाबाद शिवपुर के पास वन विभाग के कटील गार्डाें का मानदेय न मिलने से बहुत परेशान हैं। त्रिलोचन रेंज के नवाबाद शिवपुर में 5 हेक्टेयर में 5 हजार पेड़ वन विभाग द्वारा लगाया गया है जिसकी देख-रेख के लिए कटील गार्ड की नियुक्ति की गई है लेकिन 6 माह से मानदेय न मिलने से गार्डाें के आंखों से आंसू छलक पड़ा। इस बाबत गार्ड रामपूजन सिंह ने बताया कि हम लोगों का मानदेय अप्रैल माह से अभी तक हम लोगो को नहीं मिला  है। मानदेय अगर नहीं मिलेगा तो हम लोग घर परिवार कैसे चलाएंगे। वहीं रामपूजन ने क्षेत्रीय रेंजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों का मानदेय 52 सौ रुपये है लेकिन 4020 रुपये ही मिलते हैं। जब हम लोग रेंजर से पूछते हैं कि हमारा मानदेय जीतना है, पूरा मिलना चाहिए तो उनका कहना होता है कि आप लोगों के मानदेय में से डीएफओ को कमीशन देना पड़ता है, इसलिए आप लोगों को इतना ही मानदेय दिया जाएगा। सवाल यह उठता है कि इन कर्मचारियों का मानदेय अगर अधिकारी ही ले लेंगे तो इन बेचारों का घर परिवार कैसे चलेगा? इस बाबत पूछे जाने पर डीएफओ प्रवीण खरे ने कहा कि मामला बहुत गम्भीर है। जांच करा रहा हूं। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments