गणपति बप्पा मोरया के जयकारा से गूंजने लगे पंडाल



जौनपुर जिले में गणपति पूजा की धूम मची है। नगर से लेकर ग्रामीण अंचल की बाजारों में गणपति बप्पा मोरया का जयकारा गूंजने लगा है। गणपति पूजनोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को पूजा पंडालों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। पंडालों, घरों व मंदिर परिसर में बजाए जा रहे भक्तिगीतों से वातावरण गणेशमय हो गया है।

गणपति पूजा के लिए शहर व ग्रामीण इलाकों में मिलाकर 46 स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्रतिमा स्थापना के दूसरे दिन सुबह की आरती में पूजा पंडालों में महिला पुरुषों की भीड़ रही। पूजा पंडालों में सुबह आरती के बाद पट खोल दिए जाते हैं। प्रत्येक दिन भगवान गणेश की सायंकाल कालीन आरती रात्रि आठ बजे की जाएगी। श्रद्धालु सुबह-शाम परिवार सहित पंडालों में पहुंचे और आरती-पूजा में भाग लिए। शहर में नव बाल तरंग संस्था अहियापुर,

शिव शक्ति बाल गणेश संस्था ईशापुर, श्री गणेश साहू बाल मित्र मंडल रसूलाबाद, हनुमंतेश्वर शिवालय गणेश पूजनोत्सव रासमंडल, जय मां शीतला बाल समिति चौकियां धाम, श्री गजराज गणपति मंडल वाजिदपुर दक्षिणी, श्रीगणेश पूजन संस्था बदलापुर पड़ाव कटघरा, संकट मोचन गणपति पूजा समिति रुहट्टा, श्रीगणेश बाल संस्था दिलाजाक समेत अन्य गणेश पूजा समितियों ने प्रतिमा स्थापित किया है।

इसके अलावा कई लोगों ने अपने आवास परिसर में भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा स्थापित कर पूजन कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में गौराबादशाहपुर, सिकरारा, नेवढ़िया, जंगीपुर कला, जलालपुर, सिरकोनी, जफराबाद. मुफ्तीगंज समेत अन्य कस्बों व गांवों में गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments