जेसीआई शाहगंज सिटी ने चलाया पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान

शाहगंज।

   कस्बे में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया। इसके तहत प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए कपड़ों से बने झोले बांटे गए। जेसीआई सिटी ने एक विद्यालय में आरओ मिनरल वाटर मशीन लगवाई।

जेसीआई सिटी के जेसी सप्ताह चेयरमैन विकास अग्रहरि ने बताया कि ठकठौलिया स्थित आदर्श प्ले स्कूल में बच्चों को शुद्ध और शीतल पानी मुहैया कराने के लिए आरओ मिनरल वाटर मशीन लगवाई गई। स्कूल के निदेशक सचिन वर्मा ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और शुद्ध जल पीने से आने वाली पीढ़ियों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।

इसके बाद जेसीज बूथ, मेन रोड और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ अभियान चलाते हुए कपड़ों से बने झोले वितरित किए गए। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र गांधी ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण का नाश कर रहा है और इसका इस्तेमाल रोकना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम संयोजक शुभम मोदनवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अध्यक्ष आशीष जायसवाल, सह कार्यक्रम संयोजक विवेक सोनी, धीरज जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, कार्तिक गुप्ता, देवी प्रसाद चौरसिया, दीपक सिंह, ज्ञानेंद्र यादव, आशीष प्रीतम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments