डायट परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम में प्राचार्य सर तथा समस्त वरिष्ठ प्रवक्ता द्वारा मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया l इस अवसर पर प्रशिक्षुओ द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l इसके अतिरिक्त राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर डायट जौनपुर द्वारा सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुओ द्वारा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सामाजिक अध्ययन तथा गणित विषय में अच्छा प्रदर्शन करने पर विषय से संबंधित प्रवक्ता श्री विनय कुमार यादव, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री अखिलेश कुमार, श्री दुर्गेश चंद्र यादव को डायट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l प्रशिक्षुओ द्वारा परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले श्रद्धा दुबे,विवेक गुप्ता तथा मनीष कुमार यादव को सम्मानित किया गया l ह्यूमाना संस्था द्वारा डायट प्राचार्य डा. सच्चिदानंद यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डा. राकेश सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष कुमार यादव तथा प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता आर एन  यादव को सम्मानित किया l
डाइट प्राचार्य जी ने कविता के माध्यम से प्रेरणादायी संदेश देते हुए प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ राकेश सिंह जी ने भविष्य में आने वाले जीवन को सरल कैसे बनाएं उसकी तकनीकी के महत्व के बारे में बताइए वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष कुमार सिंह जी ने प्राचीन भारतीय संस्कृति से गुरु शिष्य के बीच आत्मीय संबंध की परंपरा वर्तमान समय में विद्यमान रहे इस पर प्रकाश डाला l प्रभारी वरिष्ठ आर एन यादव यादव ने प्रशिक्षुओ को अनुशासन में रहने एवं जीवन में शिक्षकों का सम्मान करते हुए उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने पर बल दिया इस अवसर पर समस्त प्रवक्ताओं द्वारा प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव वरिष्ठ डॉ राकेश सिंह, वरिष्ठ श्री मनीष कुमार सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता आर एन यादव समस्त प्रवक्ता गण, ह्यूमाना के सभी सदस्य तथा सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे अंत में श्रीमती किरण त्रिपाठी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया l

Post a Comment

0 Comments