तीन हजार से अधिक टीबी रोगी हो चुके है स्वस्थ्य

जौनपुर । राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तत्वावधान में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद के समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, शैक्षिक संस्थाओं एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ क्षय रोगियों को गोद दिये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। 
           अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में कुल 4272 क्षय रोगी उपचाराधीन हैं जिनमे से वर्ष 2022 में अब तक कुल 2535 रोगियों को गोद लिया गया है। गोद लेने वाली संस्थाओं द्वारा प्रतिमाह प्रत्येक मरीज को पोषण सामग्री दी जा रही है। जनपद में वर्ष 2020 से अब तक कुल 3748 टीबी रोगियों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लिया गया है जिसमे से 3123 टीबी रोगी पूर्ण रूप से उपचार पाकर ठीक हो चुके हैं।
           डीपीसी सलिल यादव द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत 30 सितम्बर 22 को कुल 1504 नए टीबी मरीजों को गोद दिलाये जाने की तैयारियों से अवगत कराया गया।
           बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए जनपद के प्रत्येक केंद्र से नए टीबी रोगियों के चिन्हीकरण किये जाने हेतु स्क्रीनिंग को तेज किये जाने के निर्देश दिए गए। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी टीबी कार्यक्रम के प्रति सभी के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया।
           बैठक में संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ टीबी टास्क फोर्स एवं जिला टीबी फोरम के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। क्षयरोग टीबी मीटिंग में संचालन सलिल यादव ने किया।
           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव डा0 मनोज वत्स, एन. एस. एस. समन्वयक पूर्वांचल विश्व विधालय डा राकेश यादव, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, लायन्स क्लब जौनपुर मेन अध्यक्ष संदीप गुप्ता, लायन्स गोमती सचिव सै. कमर हसनैन दीपू, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष विष्णु सहाय, लायन्स सूरज से संतोष साहू बच्चा, लायन्स पवन अध्यक्ष रवि मौर्य, जेसीज क्लब अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, एस.एस.आर.एम. पैरामेडिकल वेलफेयर तिघरा से डा0 पूजा पाण्डेय, रोटरी क्लब से रविकान्त जायसवाल, ठाकुर बाड़ी से अन्जू सिंह, अतुल्या सोसाइटी उरवर्शी सिंह, शक्ति संस्था से डा0 विमला सिंह, सखी वेलफेयर से प्रीति गुप्ता, लायन्स शाहगंज स्टार आदि संस्थाओ से प्रतिनिधि उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments