पुरानी पेंशन के धरने को लेकर शिक्षक हुए लामबंद

20 सितंबर के धरने की तैयारी को लेकर संगठन ने किया सिरकोनी व जलालपुर में किया व्यापक जनसंपर्क

 जौनपुर : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में आगामी बीस सितंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले विशाल एकदिवसीय धरने को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में सभी जनपदीय व तहसील प्रभारी एंव ब्लाक पदाधिकारियों ने शिक्षकों से जनसंपर्क तेज कर दिया है।
   इसी क्रम में जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने धरने से सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक क्रमशः कंपोजिट विद्यालय बीवनमऊ, जलालपुर व बीआरसी सिरकोनी पर  किया। बैठक में दोनों ही ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई किसी एक की नहीं बल्कि पूरे शिक्षक/कर्मचारी समाज के मान सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई है। इस लड़ाई को हमें स्वंय लड़नी है और जीतनी भी है। इसलिए आप सभी शिक्षक/शिक्षिका भारी से भारी संख्या में बीस सितंबर को कलेक्ट्रेट में पहुंच कर जोरदार उपस्थिति के साथ सरकार तक यह बात पहुंचाएं कि हम शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के अलावा कोई भी विकल्प स्वीकार नहीं है और पुरानी पेंशन को लेकर रहेंगे।
इस अवसर पर जलालपुर व सिरकोनी दोनों ब्लाक के पदाधिकारियों व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने संगठन के आंदोलन के साथ प्रतिबद्धता प्रकट हुए 20 सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में  रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के साथ आंदोलन में उपस्थित रहने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, डॉ शैलेश, संतोष सिंह, बघेल जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी,  ब्लाक अध्यक्ष जलालपुर डॉ गिरीश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सिरकोनी डॉ दिनेश प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह वीरू, अमर बहादुर यादव, नवीन सिंह, सिद्धार्थ सिंह, हृदय प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, राजकुमार यादव,शशिकला सिंह, सरिता महेंद्र सिंह, ज्योति सिंह, स्वेता सिंह नीलम सिंह, मंजू रानी सिंह, ऋचा चित्रांसी, गरिमा सिंह, प्रेमलता सिंह, पूजा आनंद, दरोगा सिंह, पंकज यादव, सुनील कुमार सिंह, अवनीश सिंह सुरेश सोनकर, आनंद मिश्रा, राय साहब शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, शिव प्रकाश सिंह, शशि प्रकाश, अक्षय, अरविंद गिरी, अनंत सिंह, प्रेमनाथ सहित भारी संख्या शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments