व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना:डॉ रमेश चंद्र सिंह

सुइथाकला, जौनपुर ।गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में दिनांक 24 सितम्बर,2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर "राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ रमेश चंद्र सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अवधेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे । 
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा आगे बताया कि स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता के विकास, स्वच्छता कार्यक्रम, प्राकृतिक आपदा आदि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं । मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व एवं चारित्रिक विकास का एक महत्वपूर्ण मंच है । श्री विष्णुकांत त्रिपाठी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला । हिंदी विभागाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सह-पाठयक्रम गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे उनका शैक्षणिक के साथ-साथ बहुमुखी व्यक्तित्व निखरे। कार्यक्रम का संचालन डॉ लालमणि प्रजापति ने किया तथा बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी है । धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने किया तथा बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व एवं चरित्र का विकास करना है ।

 

Post a Comment

0 Comments