उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित

 धनेश्वर यादव गर्ल्स पीजी कॉलेज मोकलपुर नेवादा जौनपुर के स्मार्टफोन वितरण में मुख्य अतिथि डॉo सच्चिदानंद यादव उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के गरिमामई उपस्थिति में    b.a. तृतीय वर्ष की छात्राओं को 38 स्मार्टफोन वितरित किया गया महोदय ने कहा कि सरकार द्वारा संकल्प है डिजिटल इंडिया बनाने का सपना  साकार हो रहा है छात्राओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा युवाओं  छात्रों को फोन से स्मार्टफोन से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर .यन. यादव ने कहा कि सरकार की स्मार्टफोन से डिजिटल इंडिया का सपना साकार होते होते हर छात्राओं को हाथों में स्मार्टफोन पहुंच जाएगा और ऐसा हो रहा है बड़े जोश खरोश के साथ उन्होंने छात्राओं के बीच में स्मार्टफोन वितरित किया गया पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा छात्राओं को स्मार्टफोन की सराहना की  एडवोकेट एमादुल  हक खान ने कविता के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किए वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह यादव छात्राओं द्वारा द्वारा स्वागत गीत वंदना गीत प्रस्तुत किया गया अभिभावक छात्र बहुत उत्साहित रहे मीडिया बंधुओं ने छात्राओं से वाइट लिए और छात्राओं के  खुशी का इजहार को देखकर अपनी खुशी को रोक ना पाए डॉ प्राचार्य अजय कुमार सिंह डॉक्टर जयप्रकाश डॉक्टर साधना यादव डॉक्टर नंदनी यादव शेर बहादुर यादव प्रधानाचार्य मां कौशल्या सेकेंडरी  स्कूल के प्रबंधक डॉ श्याम बहादुर यादव संस्थापक श्री राम कुमार यादव ने सब का आभार व्यक्त किया प्रबंधक श्री सते बहादुर यादव ने कहा सरकार जो संकल्प लिया है उसको पूर्ण किया संचालक राम मूरत यादव जिला अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी  शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के द्वारा किया गया अध्यक्ष महोदय ने सब का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments