शुभम यादव का इंटरनेशनल बैडमिंटन नागपुर में हुआ चयन


केराकत।

  क्षेत्र के सिहौली गाँव निवासी शुभम यादव का चयन नागपुर में चल रहे महा मेट्रो इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज 2022 में हुआ। जो 13 से 18 सितंबर तक चलेगा।इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज 2022 में शुभम अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें प्री क्वार्टर में शुभम यादव व नितिन कुमार का सामना कृष्णा प्रसाद और विष्णु वर्धन से होगा। जिनकी वर्ल्ड टूर रैंकिंग 18 है, और शुभम यादव की वर्ल्ड टूर रैंकिंग 63 है।


शुभम यादव का कहना है कि बहुत ही अच्छे मुकाबले खेलने को मिल रहे हैं, इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बहुत सारे ओलंपियन प्लेयर भी आए हुए हैं, सुमित रेड्डी ओलंपियन, थॉमस कप के हिस्सा रहे एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला जैसे बहुत ही दिग्गज खिलाड़ी आए हुए हैं। देश-विदेश से बहुत सारे खिलाड़ी खेलने आए हुए हैं जिसमें से इंडिया, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका, जापान और कनाडा देश के खिलाड़ी हैं। शुभम का कहना है कि यहां पर वह अपना अच्छा प्रदर्शन करके अपना गेम जीत के उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत देश का नाम रोशन करेंगे। शुभम यादव वर्तमान समय में PAG मिजोरम में जॉब करते हैं l

Post a Comment

0 Comments