चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरो गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरो  गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार जौनपुर के नेतृत्व में उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की 02 व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल के साथ वनविहार की तरफ  आ रहे है अगर जल्दी किया जायेगा तो पकड़े जा सकते है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वन विहार रोड के पास पहुचकर चेकिंग की जाने लगी कि कुछ देर में 02 व्यक्ति एक मोटर साइकिल से आते हुये दिखायी दिये , मोटरसाइकिल सवार जैसे ही पास आये कि पुलिस वालो को देख अपनी मोटरसाइकिल मुड़ाकर भागना चाहे की लडखडाकर दोनो गिर गये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा लिया गया। अभियुक्त अपना नाम 1- विशाल सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी श्रीरामपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर 2. आशुतोष पाण्डेय पुत्र योगेन्द्रमणि पाण्डेय निवासी हिरापुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर बताये। जिनसे मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो बताये कि यह गाङी वाराणसी स्टेशन से चुराया है। आज हम लोग इसे बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकङ लिया गया।  गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 373/22 धारा 41/411भा0द0वि0 थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।    
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- विशाल सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी श्रीरामपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष 
2. आशुतोष पाण्डेय पुत्र योगेन्द्रमणि पाण्डेय निवासी हिरापुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष 
*बरामदगी –*
चोरी की 01 मोटरसाइकिल   UP 65 BU 3075
*गिरफ्तारी टीम --*
1. उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
2. हे0का0 सौरभ यादव थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3. का0 सुधीर कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर। 
4. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर। 
5. का0 अंगद साहनी थाना लाइनबाजार जौनपुर।

Post a Comment

0 Comments