सरोखनपुर वार्ड नम्बर चार में सीएमओ ने दिया स्वच्छता का संदेश






जौनपुर, 06/09/2022।
बदलापुर क्षेत्र में डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय है। मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा लक्ष्मी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदलापुर नगर पंचायत अंतर्गत सरोखनपुर वार्ड नम्बर चार पहुंच कर लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए एहतियात बरतने के बारे में जानकारी दी।
वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा एसपी मिश्रा, डा प्रभात कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डा संजय दूबे तथा वहां की आशा संगिनी के साथ वार्ड नम्बर चार पहुंचीं सीएमओ डा लक्ष्मी सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि अपने घर तथा घर के आसपास किसी भी स्थिति में जलजमाव न होने दें। घर तथा आसपास साफ-सफाई रखें। यदि आपके घर या घर के आसपास जलजमाव खत्म करना संभव न हो तो उसके ऊपर जला मोबिल, डीजल या पेट्रोल डाल दें। इससे मच्छरों के लार्वा नष्ट हो जाएंगे और डेंगू के लिए जिम्मेदार मच्छरों पैदा नहीं हो पाएंगे। उन्होंने मौके से ही नगर पंचायत बदलापुर के चेयरमैन तथा अधिशासी अधिकारी ईओ को सरोखनपुर वार्ड नम्बर चार में जलजमाव की स्थिति की जानकारी दी और उन्हें अतिशीघ्र जलजमाव का निस्तारण करवाने का अनुरोध किया।

Post a Comment

0 Comments