बच्चों में हो वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास : बसंत शुक्ल

जौनपुर। मछलीशहर बी आर सी पर राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता में क्विज प्रतियोगिता कराई गई।परीक्षा के बाद 10 बच्चों का टॉप टेन में चयन किया गया।बिहारी महिला महाविद्यालय के सभागार में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा।डाइट मेंटर डॉ शैलेश जी ने कहा कि बच्चों को अभ्यास द्वारा विज्ञान को सिखाया जा सकता है।ARP विज्ञान डॉ संतोष तिवारी ने कहा कि विज्ञान प्रोजेक्ट द्वारा बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है।बच्चों द्वारा लाये गए विज्ञान प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई बच्चों का अनुभव भी बांटा गया।प्रथम पांच में  श्रेजल पटेल मिर्जापुर,प्रिया यादव बटंहित, प्रियांशु  छा छो,लक्ष्मी करौंदी, कल्पना पटेल  मिर्जापुर का चयन किया गया।कार्यक्रम में ARP अमला प्रसाद,शिवाकांत तिवारी,अरविंदमिश्रा, लालसाहेब यादव,वीरेंद्र यादव,प्रताप चंद्र,अब्दुल कादिर ,आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments