ज्ञानवापी मामले के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट


 जौनपुर । ज्ञानवापी मामले के फैसले को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। एसपी अजय कुमार साहनी के निर्देश पर शहर से लेकर गांव गांव तक पुलिस चौकसी बरत रही है , कस्बो में पुलिस के अधिकारी फ्लैग मार्च कर रहे है तथा सवेंदनशील इलाको में भारी पुलिस बल तैनात है। 
इसी क्रम में शाहगंज व सीओ अंकित कुमार की टीम ने सोमवार को खेतासराय कस्बे में सघन चेकिंग अभियान के साथ रूट मार्च करके आमजन से सहयोग की अपील किया। उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश कुमार सिंह, डिप्टी एसपी अंकित कुमार, खेतासराय थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक महंगू राम यादव, उप निरीक्षक शान मोहम्मद, हरिशंकर यादव, कांस्टेबल संदीप सिंह , राजकुमार यादव , कृष्णानंद यादव , अखिलेश मौर्य, धर्मेंद्र यादव समेत अन्य के साथ कस्बा के मुख्य मार्ग दीदारगंज मार्ग, खुटहन मार्ग के साथ नगर के अति संवेदनशील स्थानों पर सघन रूट मार्च करके लोगों से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग की अपील किया । डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने लोगों से अपील किया कि बच्चा चोरी की अफवाहों से सावधान रहें। इस प्रकार की कहीं कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। खेतासराय थानाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मानी कला, गुरैनी, बरंगी, लेदरही समेत अन्य सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। चौकीदारों को भी अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के बॉर्डर से जुड़े क्षेत्र में रात गश्त करने वाली पुलिस टीम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments