पुरानी पेंशन बहाली के धरने के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार


रामपुर/ मड़ियाहूं, जौनपुर
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आगामी दिनांक 20 सितंबर को एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन के क्रम में जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में सभी ब्लॉक और तहसीलों प्रभारियों ने शिक्षकों से संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है,
इसी क्रम में आज ब्लाक रामपुर और रामनगर में जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह,जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल एवं जिला प्रचार मंत्री अनुज सिंह के नेतृत्व में जनपदीय टीम ने रामपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नोनारी में और रामनगर के बी आर सी पर अध्यापकों के साथ क्रमिक बैठक की एवं आगामी धरने के विषय पर अपनी रणनीति के बारे में चर्चा की
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल ने कहा कि पेंशन की लड़ाई हमारे और आपके स्वाभिमान की लड़ाई है सरकार इसे अनदेखा नहीं कर सकती जिस तरीके से और राज्यो ने पुरानी पेंशन को बहाल किया है उत्तर प्रदेश की सरकार को भी हम शिक्षक और कर्मचारियों का पुराना पेंशन बहाल कर देना चाहिए,क्योंकि समान पद के लिए वेतन भत्ते और पेंशन संवैधानिक रूप से हर राज्य में एक होना चाहिए
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने कहा कि अभी नही तो कभी नही,सरकार हमारी जायज़ मांग को अनदेखा नही कर सकती
सभी शिक्षकों ने एक स्वर में धरने में प्रतिभाग करने के लिए हुंकार भरी,
इस अवसर पर रामपुर व्लाक अध्यक्ष भूपेश सिंह,रामनगर ब्लाक अध्यक्ष दिवाकर चौहान ,जयप्रकाश,सतेंद्र सिभ,अखिलेश सिंह,जितेंद्र पटेल,चंद्रसेन सिंह,श्याम सुंदर और सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाए उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments