गुरैनी से सोगर मार्ग गड्ढों में हुआ तब्दील ठेकेदार हुए मस्त जनता हुई पस्त




मानी कलाँ जौनपुर :-
विकास खण्ड सोधी शाहगंज के क्षेत्र गुरैनी सोगर मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है गुरैनी से मानी कलाँ चार किलो मीटर जाने में पन्द्रह मिनट का समय लगता है 
सबसे बड़ी समस्या तब होती है 
जब कोई भी गर्भवाती महिला को स्वास्थ्य केन्द्र या ज़िला अस्पताल ले जाना होता है 
तब कुछ तो महिलाओं को रास्ते में ही प्रसव हो जाता है 
ऐसे में दोनो जच्चा बच्चा को जान का ख़तरा बना रहता है 
पाँच वर्ष भी नही हुआ है इस मार्ग को बने हुए उससे पहले ही यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है 
सैकड़ों की संख्या में आपको छोटे बड़े गड्ढे मिलेंगे आये दिन कोई ना कोई साइकिल सवार हो या दो पहिया वाहन सवार हो गिर कर चोटिल होते रहते है 
अभी 
अगस्त माह में एक दुर्घटना हुई थी मानी कलाँ में जिसमें सन्दहाँ के एक नौजवान युवक रिषभ सिंह को 
बहुत ही दर्दनाक एक्सीडेंट्स हुआ था जिसके कारण उस नौजवान का जबड़ा टूट गया था और सर में चोटे आई थी 
ज़िले के डाक्टर ने देखने के बाद तुरन्त  वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया था
ईश्वर की कृपा थी उस युवक की जान तो बच गई मगर जबड़े टूट गये
इसी तरह आये दिन कोई न कोई अप्रिया घटना होती रहती है 

मगर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस जर्जर मार्ग पर नही पड़ता है
सांसद की हाल या है कि तीन साल से ऊपर हो गये है 
कोई भी विकास का काम उनकी निधि से इस क्षेत्र में दिखाई नही दे रहा है

पाँच माह पूर्व गड्ढा मुक्त अभियान में सिर्फ़ गिट्टी मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया था उसके ऊपर थोड़ा से डामर दिखावे के लिए डाल दिया गया था 
कुछ माह बाद पुनः ही वैसा हो गया
पाँच साल पहले गुरैनी सोगर मार्ग ने तोड़ा दम 
इस मार्ग पर हर समय आवागमन चालू रहता है 
दर्जनो अग़ल बग़ल के गाव और ग़ैर जनपद  को जोड़ता है यह मार्ग
मानी कलाँ,बरंगी ,गयासपुर नोनरी ,सोगर ,मवई, आमरेथुआ ,मानी खुर्द ,संदहा ,झासेपुर ,लखमापुर ,भदेठी ,
कयार, भादों ,चितारा, आदि गावों के ग्रामीण इसे रास्ते से आवागमन करते है क्योंकि ये आसान पड़ता है 
इस मार्ग को मरम्मत से ज़्यादा चौड़ीकरण की भी ज़रूरत हैक्योंकि और दिन कोई न कोई एक्सीडेंट्स होते रहते है जिसके कारण कितनी बहनो का सुहाग उजड़ जाता है कितनी मावों के गोद सुनी हो जाती है 
वही देखा जाये तो इसके लिये जब तक ग्रामीण एक साथ नही आयेंगे तब तक इस समस्या का समाधान नही होग इसके लिए जनआंदोलन करना होगा

इन सभी ग्राम सभा की जनसंख्या लगभग पचास हज़ार के आसपास है 

जब इस सम्बन्ध कुछ समाज सेवी व बुध्यजीवि से पत्रकार इम्तियाज़ अहमद ने सम्पर्क किया तो सभी इसी मार्ग की दुर्दशा के बारे में बताने लगे और राजनेताओं को कोसने लगे
भास्कर तिवारी ,राजेश कुमार गुप्ता,अब्दुल्ला उर्फ़ डम्पी ,अल्ताफ़ अहमद ,नौसद अहमद, मो अकरम,अनवारुद्दीन,राजीव कुमार ,वीरेन्द्र कुमार,आदि

Post a Comment

0 Comments