डीएम, सीएमओ व डीआईओ ने मुफ्त टीके का फायदा उठाने की अपील


कोविड टीकाकरण : नि: शुल्क प्रीकाशन डोज के लिए महाभियान आज
- कल से खत्म हो जाएगी निःशुल्क प्रीकाशन डोज की सुविधा
- डीएम, सीएमओ व डीआईओ ने मुफ्त टीके का फायदा उठाने की अपील 
जौनपुर, 29 सितंबर 2022।
शासन के निर्देश के क्रम में 29 सितंबर (गुरुवार) को 18 वर्ष तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क प्रीकाशन डोज का महाभियान चलाया जाएगा। गुरुवार को जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल, राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघरा के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) तथा ग्रामीण स्तर पर भी टीकाकरण टीमों के माध्यम से वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा।
     प्रीकाशन डोज के मुफ्त टीकाकरण की यह सुविधा 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद किसी को भी प्रीकाशन डोज लगवाने के लिए निजी टीकाकरण केंद्र पर भुगतान देकर ही प्रीकाशन डोज लगवाने की सुविधा मिल पाएगी। जनपद में अब तक 10.80 लाख लोगों ने प्रीकाशन डोज लगवा लिया है। बावजूद इसके अभी भी बहुत से लोगों को प्रीकाशन डोज लगना बाकी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने जनपदवासियों से मुफ्त टीके की डोज के अंतिम मौके का फायदा उठाते हुए गुरुवार को प्रीकाशन डोज अवश्य लगवा लेने की अपील की है। 
जनपद में टीकाकरण की स्थिति: 
डीआईओ ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल 91.47 लाख से ज्यादा टीके की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें से  से ज्यादा को पहली डोज, 41,13,800 से ज्यादा को दूसरी डोज तथा 39,54,400 से ज्यादा लोगों को प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी है। 18 वर्ष अधिक उम्र के 35,97,900 लोगों को प्रथम डोज तथा 34,76,890 से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष में लोगों में 3,18,653 प्रथम डोज तथा 3,01,030 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 12 से 14 वर्ष 97,206 लोगों को प्रथम डोज तथा 1,76,400 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

Post a Comment

0 Comments