जेसीआई क्लासिक साइकिल मैराथन रैली

जेसीआई क्लासिक साइकिल मैराथन रैली
शहर की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा JC WEEK के अंतर्गत 9 सितंबर से 15 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत *तृतीय दिन*का कार्यक्रम- *CYCLOTHON साईकिल रैली* WITH SPORTS ASSOCIATION*R. D. M शिया इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा निकाली गई *CYCLOTHON* मैराथन रैली जिसमें संस्था के बच्चों ने तमाम जागरूकता तख्ती पर स्लोगन के माध्यम से लोगों में यह जागरूकता फैलाने का प्रयास किया कि
 *साइकिल चलाओ स्वस्थ रहो*
 *योग करो निरोग रहो* 
*धरती का सिंगार करते हुए वृक्ष लगाएं*जल ही जीवन है* *जल है तो कल है* शिक्षा ही जीवन की सर्वोत्तम उपलब्धि है* 
तमाम ऐसे जागरूकता उद्देश्यों के साथ स्कूल के लगभग *180+ बच्चों ने साइकिल मैराथन* निकालकर जनमानस को यह बताने का प्रयास किया यह सारे मुद्दे गंभीर मुद्दे हैं जिस पर अमल करना नितांत आवश्यक है मैराथनमेSPORTS ASSOCIATION* के साथ विद्यालय में चल रहे *स्पोर्ट्स सेन्टर के कोच* *जावेद सिद्दीकी* द्वारा बच्चों एवं जनमानस को यह बताने का प्रयास किया गया कि आज हमारा देश खेलों के माध्यम से कई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है खेल के हर क्षेत्र में हमारा देश आगे बढ़ रहा है   *स्पोर्ट्स सेंटर के लगभग 40 बच्चों ने इस कार्यक्रम में हमारा साथ दिया*  उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करें कार्यक्रम संयोजक रंजीत सिंह जी द्वारा बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर आज के परिवेश में बच्चे देश का भविष्य है उन्हें अपने कार्य पहले से निर्धारित करने चाहिए जेसीबी चेयरमैन राजेश किशोर जी ने पूरे कार्यक्रम को अपनी दिशा निर्देश में आयोजित कराया पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने को कहा कार्यक्रम में रवि शर्मा रसाल बरनवाल ज्ञानेंद्र साहू योगेश साहू गोपाल जी साहू अंत में सचिव आशीष गुप्ता  ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Post a Comment

0 Comments