शीघ्र होगा छात्राओं को छात्रावास का आवंटन

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शीघ्र ही खुशखबरी मिलने वाली है। प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं हेतु यूजीसी के अनुदान से बन रहे छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। आज छात्रावास का निरीक्षण किया गया और निर्देशित किया गया कि कमरों की साफ-सफाई और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करा कर जल्दी ही इसे छात्राओं को आवंटित कर दिया जाए। छात्रावास का आवंटन श्रेष्ठता सूची एवं कॉलेज से दूरी के अनुसार किया जाएगा। प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने यह भी बताया कि छात्रावास की सुरक्षा के लिए गार्ड लगाए जाएंगे। छात्रावास में छात्राओं के लिए सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शीघ्रातिशीघ्र छात्रावास को दुरुस्त कर आवंटन कर दिया जाए। प्राचार्य जी के इस आश्वासन से छात्राओं में खुशी व्याप्त है कि अब उन्हें कम खर्च में छात्रावास मिल जाएगा जिससे उन्हें रोज आने-जाने की समस्या से छुटकारा मिल जाएग। बता दें कि टीडी कॉलेज में बिहार,बंगाल सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की छात्राएं, विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेती हैं। किंतु महिला छात्रावास के अभाव में उन्हें किराए के मकानों में रहना पड़ता था जहां पर उनसे अत्यधिक किराया लिया जाता था साथ ही सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं होती है। प्राचार्य जी के इस निर्णय से उन छात्राओं को अत्यधिक सुविधा होगी जो बाहर से आकर कॉलेज में पढ़ती हैं। इस अवसर पर प्रो आभा सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments