टी वी मुक्त भारत अभियान में मरीजों का सहारा बना नेकी घर

 

टी वी मुक्त भारत अभियान में मरीजों का सहारा बना नेकी घर

जौनपुर। विकासखंड करंजा कला के सभागार में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत नेकी घर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 62 मरीजों को गोद लिया गया ब्लॉक सभागार में वीडियो एवं डीएसटीओ श्री आर डी यादव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सुनील यादव मम्मन जी द्वारा नेकी घर के कार्यों को पुण्य व मानवता का कार्य बताकर सराहा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास खंड अंतर्गत नेकी घर मुहिम द्वारा टीवी के मरीजों को गोद लेते हुए नेकी घर की संरक्षक श्रीमती नीलम यादव माननीय प्रमुख जी एवं वीडियो द्वारा रोगियों को पोषण किट प्रदान किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवं उनकी टीम मरीजों की देखभाल में मौजूद रहे संरक्षक श्रीमती नीलम यादव ने बताया कि जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई कि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे टीवी मुक्त भारत अभियान से जुड़कर कार्य करने का अवसर मिल रहा है तो तत्काल नेकि घर के तमाम सदस्यों को सूचित कर पोषण किट रातों-रात तैयार करवा कर वितरण कर रहे हैं श्रीमती यादव ने बताया कि गरीब अनाथ बेसहारा पीड़ित की मदद करने में जो सुख मिलता है वह कहीं और नहीं श्रीमती यादव ने यह भी कहा कि प्रत्येक मानव को बेबस लाचार असहाय गरीब अनाथ की मदद अवश्य करनी चाहिए तभी मानवता जीवित रह सकेगी।
टीवी मुक्त भारत अभियान में नेकी घर के अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्य एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलाकांत मौर्य, आशीष बिंद, ग्राम पंचायत अधिकारी गण में हरेंद्र यादव, अवधेश, प्रमोद, नागेंद्र, नवनीत, अमित सोनकर, सोनी मौर्य, सफाई कर्मचारी में जंग बहादुर, मंगला यादव,समरनाथ, रामसमुझ यादव व नेकी घर टीम के जितेंद्र शर्मा, डॉ आर एन प्रजापति, डॉ जेपी मौर्य, मुन्ना प्रधान, आंसी साहू, प्रमोद मौर्य, सुधीर मौर्य, चंदन, जियालाल, संदीप, कमलेश, प्रदीप सिंह, रीना सिंह, कमलेश प्रजापति, आदि लोगों ने सहयोग किया।।

Post a Comment

0 Comments