सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय अधिक आक्रामक होते हैं डेंगू मच्छर

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन सभागार में शनिवार को नेशनल मोबाइल यूनिट की ओर से निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया तथा कोविड टीकाकरण का भी कार्य किया गया। कुल कोविड 137 लोगों का टीकाकरण तथा 67 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरित की गई। इस अवसर पर मोबाइल यूनिट के चिकित्साधिकारी डॉ पवन यादव ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण वायरल फीवर इस समय आम बात है ।जिसकी चपेट में बच्चे और वयस्क सभी आ रहें। बरसात के कारण मच्छरों का प्रकोप चरम पर है।जिस कारण लोग मलेरिया डेंगू के भी शिकार हो रहे हैं। ऐसे में हमें मच्छरों से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।अपने आस -पास पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए क्योंकि इसी में डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा पनपते हैं। सूर्योदय एवं सूर्यास्त के शुरुआती दो घंटों में डेंगू के मच्छर सर्वाधिक आक्रामक होते हैं और इसी बीच बाइट करते हैं।इन मच्छरों की उड़ान दो से तीन फीट तक होती है।बुखार तीन दिन से ज्यादा रहने पर प्लेटलेट्स की जांच अवश्य करवा लेना चाहिए क्योंकि डेंगू के अलावा अन्य बुखार में भी प्लेटलेट्स में थोड़ी बहुत कमी आना आम बात हो गई है। आज की टीम में चिकित्साधिकारी के अलावा फर्मासिस्ट अंकित यादव, लैब टेक्नीशियन गौरीशंकर बिन्द, स्टाफ नर्स अंजू गौतम तथा पायलट धर्मेंद्र सिंह और प्रधान पति शैलेंद्र सिंह सहित गांव की आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पंचायत भवन पर मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments