अरविन्द चुने गये अटेवा के नये संयोजक एवं महामंत्री बने नितिन


अटेवा पेंशन बचाओ मंच के मड़ियाहूं इकाई का चुनाव सम्पन्न
संगठन के अन्य पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से हुआ चयन
मड़ियाहूं, जौनपुर। श्रद्धा शंकर शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान शीतलगंज के प्रांगण में अटेवा के जिला संयोजक चंदन सिंह एवं यादवेंद्र नाथ तथा पूर्व संयोजक प्रेमचन्द्र के नेतृत्व में स्थानीय ब्लाक इकाई का गठन हुआ। चुनाव अधिकारी इन्दु प्रकाश यादव जिला मीडिया प्रभारी, सुबाष सरोज जिला संगठन मंत्री, चुनाव पर्यवेक्षक सत्येन्द्र राय प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मड़ियाहूं ब्लाक इकाई का संयोजक अरविन्द यादव व महामंत्री नितिन यादव को चुना गया। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादवेन्द्र नाथ, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कन्नौजिया, धर्मेन्द्र यादव प्रवक्ता, गौरीशंकर, गणेश जायसवाल संयुक्त मंत्री, प्रदीप रावत, शैलेष कुमार संगठन मंत्री, अवधेश पाल, कमला प्रसाद मीडिया प्रभारी, अंशुल पाण्डेय, रविकान्त श्रीवास्तव, आनन्द कुमार सोशल मीडिया प्रभारी एवं कवि हृदय शिक्षक विजय मेंहदी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी चुने गये। जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर हम हमेशा आवाज बुलंद करते रहेंगे। पुरानी पेंशन बंद करके सरकार शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रही है। इसी के साथ ब्लाक संयोजक अरविन्द यादव ने अग्निवीर भर्ती की तर्ज पर शिक्षकों की भर्ती किये जाने के फैसले पर विरोध जताते हुये कहा कि यह सरकार की तानाशाही रवैया है। इस अवसर पर अटेवा के संरक्षक प्रेम चन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रत्ती लाल, अटेवा जलालपुर अध्यक्ष शान्त सिंह, ओबैदुर रहमान, अंकित जायसवाल, अनिल यादव, अटेवा के जिला कोषाध्यक्ष टीएन यादव, रामनगर अध्यक्ष डा. रजी अहमद, रामपुर अध्यक्ष सिकरारा अध्यक्ष डा. कृपानिधि यादव, जिला संगठन मंत्री संदीप यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश यादव व संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी नन्द लाल पुष्पक ने किया। अन्त में यादवेन्द्र यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments