नवरात्रि में सभी व्यवस्था रहे चाक चौबंद : D.M

जौनपुर। जनपद में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाए जाने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सन्तोष कुमार को निर्देश दिया कि साफ-सफाई रहे। अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि खराब ट्रांसफर बदल दिए जाएं। जो खुले में रखे गए हों उन्हें ढकने की व्यवस्था तत्काल किया जाय। जर्जर तार कही हो तो बदल दिए जाए।  
 जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहे। महिला पुलिस भी सक्रिय रहे। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जाए। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष दुर्गा पूजा समिति से कहा कि पंडालों में विद्युत सुरक्षा, आग से बचने के सभी उपाय उपलब्ध रहे। मूर्ति विसर्जन के लिए शहर में ईओ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के डीपीआरओ को नोडल बनाया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments