कार्य योजना पर हर शिक्षक करे अमल—डॉ संतोष

जौनपुर ,शनिवार को आयोजित शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय बरईपार के शिक्षक संकुल कक्ष में हुई सम्पन्न–न्यायपंचायत बरईपार के शिक्षक संकुल व अध्यापको से संवाद करते हुए ARP डॉ संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सभी शिक्षक कार्य योजना के साथ शिक्षक डायरी,प्रतिदिन भरे,निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु बाईस सप्ताह का आकलन,क्लास में टी एल एम प्रयोग,कक्षा में पोस्टर,चार्ट,निपुण तालिका का प्रयोग,आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सावधानी से ध्यान अपेक्षित है।सभी अध्यापको के साथ ARP, शिक्षक संकुल का समन्वय भी आवश्यक है।ARP शिवाकांत तिवारी ने बताया कि सैट 3 परीक्षा की तैयारी किये रहे,व सरल एप्प के बारे में वृस्त्रित रूप से बताया।नोडल संकुल, चंद्रकांत पांडेय,संकुल अनुपम मिश्र,जयमूर्ति विश्वकर्मा,प्रदीप उपाध्याय,लालबहादुर,रविन्द्र बहादुर सिंह,प्रधानाध्यापक,रिंकू,देवेंद्र सिंह, सिंटू सिंह,कमलेश उपाध्याय,इंद्रावती,रेखा देवी,हेमलता,कशिका तिवारी,आदि उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments