स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

केराकत। क्षेत्र अन्तर्गत देवकली बाजार में स्थित मुन्ना अलंकार मंदिर में पिछले 5 सितम्बर को घटित चोरी की घटना का अभी तक पटाक्षेप न हो पाने के कारण सर्राफा कारोबारियों में रोष व्याप्त है। स्वर्णकार समाज के लोगों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

आपको बताते चले कि विगत 5 सितम्बर को विनोद सेठ की दुकान में चोरों ने सेंधमारी करके 25 से 30 लाख रूपयों तक की चोरी को अंजा़म दिया था। इसकी सुचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस को देते हुए कहा था कि इस प्रकार की यह घटना उसके साथ तीसरी बार है। मगर घटना को एक महीने से भी अधिक समय हो जाने के बाद भी पीड़ित को किसी प्रकार का न्याय नहीं मिला है। क्षेत्र में घटित होने वाली चोरी की इस प्रकार की घटनाओं एवं पीड़ित को न्याय न मिल पाने के कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। सर्राफा एशोसिएशन के अध्यक्ष शुभ सेठ ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन देते हुए क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं पीड़ित सर्राफा व्यवसायी को न्याय दिलाने की मांग की है। सर्राफा एशोसिएशन के अध्यक्ष ने आगे बताया कि अगर पीड़ित व्यवसायी को तत्काल न्याय नहीं मिला और क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रशासन द्वारा लगाम नहीं लगाया गया तो सर्राफा एशोसिएशन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।

Post a Comment

0 Comments