कन्या पूजन कर समाजसेविका ने किया मातृशक्ति की आराधना

खेतासराय। जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना के विशिष्ट अवसर पर शारदीय नवरात्र की नवमी के दिन कस्बा के सोंधी मोहल्ला निवासी समाजसेविका आँचल कुमारी ने विधि- विधान से नौ दिन का व्रत रखने के उपरांत कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की। माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखार कर चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया। दक्षिणा और उपहार देकर आशीर्वाद लिया।


कन्या पूजन अनुष्ठान में मंगलवार की सुबह समाजसेविका आँचल कुमारी ने अपने सोंधी मोहल्ले स्थित अपने आवास पर श्रद्धाभाव से परंपरागत रूप से पीतल के परात और लोटे में भरे जल से नौ कुंवारी कन्याओं के बारी- बारी से पांव धोएं। उनके मस्तक पर रोली, चंदन, दही, अक्षत, दूर्वा का तिलक लगायी। चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लेकर आरती उतारी। इसके पश्चात लोगों को प्रसाद वितरण किया। इस दौरान समाजसेविका आँचल कुमारी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में कन्याओं का दर्जा देवी स्वरूप दिया गया है। वर्ष में पड़ने वाले दोनों नवरात्र में नौ दिन का व्रत रखकर नवमी के दिन विधि- विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की जाती है।

Post a Comment

0 Comments