जिम्मेदारी कर्त्तव्यपरायणता की सीख देती है:फादर पी विक्टर

जौनपुर सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में सत्र 2022-23 के लिए स्कूल कैप्टन,वाइस कैप्टन एवं हाउस कैप्टन का चुनाव हुआ।इस वर्ष आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा विलम्ब से हुई एवं परिणाम भी विलम्ब से आया इसलिए विद्यालय छात्र-संसद का गठन भी विलम्ब से हुआ।विद्यालय के स्कूल कैप्टन के रूप में आंजनेश दुबे एवं श्रीया ने शपथ लिया।प्रांजल निखार एवं कृतिका पाल ने स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में शपथ लिया।धीरज राजभर,जाह्नवी तिवारी रेड हाउस कैप्टन एवं जयदीप मिश्रा तथा स्मृति अस्थाना ने वाइस कैप्टन की शपथ ली।

अमिताभ पाठक एवं लुबाबा आसिफ़ ने येलो हाउस कैप्टन तथा प्रखर पुष्य उपाध्याय तथा श्री जायसवाल ने वाइस कैप्टन की शपथ ली।अंकित कुजूर एवं अर्जुमंद काबा ने ग्रीन हाउस कैप्टन एवं रोशन कुमार तथा अपर्णा मिश्रा ने वाइस कैप्टन की शपथ ली।रवि रंजन एवं स्टेफी कुशवाहा ने ब्ल्यू हाउस कैप्टन तथा शुभांग मिश्रा तथा कावेरी ने वाइस कैप्टन की शपथ ली।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने नव नियुक्त छात्र-संसद को शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि जिम्मेदारी मिलने मिलने पर कर्त्तव्य भी बढ़ जाते हैं क्योंकि जिम्मेदारी कर्त्तव्यपरायणता की सीख देती है।
आज की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा सात ‘अ’ के विद्यार्थियों ने विज्ञान आओ करके देखें विषय पर सुंदर परियोजना प्रस्तुत की।अनेक वैज्ञानिक परियोजनाओं के सजीव प्रसारण के साथ रॉकेट परियोजना को भी प्रदर्शन किया गया।कक्षाध्यापक आर आर प्रसाद ने बच्चों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से सम्बंधित सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी ताकि जालसाजी से बचा जा सके।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments