लायंस क्लब क्षितिज ने सेवा सप्ताह के तहत किया पौधारोपण

जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने सेवा सप्ताह के तहत “झुलसती धूप में जलते हैं पांव, होते वृक्ष तो मिलती छांव” को चरितार्थ करते हुए जिला कारागार में नीम, मौलश्री, अमरूद, अन्जीर, आंवला आदि के छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया।


इस अवसर पर जिला कारागार के जेलर कुलदीप सिंह ने कहा कि हमे अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिये और वायुमंडल में फैले प्रदूषण को कम करें जिससे हमें सांस लेने के लिए शुध्द वायु मिल सके। लायंस क्लब क्षितीज के अध्यक्ष विष्णु सहाय ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में कहा कि हमें संकल्प लेना है कि हम धरती की हरियाली को बढ़ाएंगे। इस सेवा कार्य मे कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, प्रदीप सिंह, दिलीप सिंह, सुनील कनौजिया, सर्वेश जायसवाल, संजय जायसवाल, राजेश किशोर आदि लोगों ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में से सचिव देव आनंद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments