थाना बक्सा पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

जौनपुर।थाना बक्सा पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले में 01 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद।

   अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे वारण्टी/वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 श्री गोपालजी तिवारी  मय हमराह कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया एक व्यक्ति प्लास्टिक के झोले में गांजा नजायज लेकर  फतेहगंज की तरफ से आकर लखौंवा क्रासिंग पार करके जौनपुर की तरफ जा रहा है कि इस सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुँचकर चेकिंग की गयी कि कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति एक झोला लिये हुये आता दिखायी दिया जिसे रुकने हेतु बोला गया तो भागने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से घेर कर पकड़ लिया गया पूछने पर अपना नाम सियाराम उर्फ बब्लू पिता का नाम प्रकाश चन्द्र अग्रहरी निवासी लखौंवा PS बक्शा जौनपुर उम्र 35 वर्ष बताया उसके पास मौजूद झोले को खोलकर देखा गया तथा सूंघा गया तो गांजा  बरामद हुआ जिसे तफ्तीसी बैग से इलेक्ट्रानिक तराजू से वजन करायी गयी तो 01 किलो 400 ग्राम गांजा पाया गया पकड़े गेय व्यक्ति से गांजा रखने के बावत लाइसेंस तलव किया गया तो दिखाने से कासिर रहा पकड़े गये व्यक्ति का यह कार्य जुर्म धारा 8/20 NDPS ACT का बोध कराते हुये दिनांक 29/11/2022 को हिरासत पुलिस मे लिया गया ।  आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।  
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.सियाराम उर्फ बब्लू पुत्र प्रकाश चन्द्र अग्रहरी निवासी लखौंवा थाना बक्शा जौनपुर।
बरामदगी-
1.एक प्लास्टिक के झोले में 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 256/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बक्सा जौनपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री त्रिवेणी सिंह थाना बक्शा जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 श्री गोपालजी तिवारी थाना बक्सा,जौनपुर।
3.हे0का0 मुन्ना यादव, हे0का0 दीवान शमीम खाँ, का0 बालमुकुन्द गुप्ता थाना बक्सा, जौनपुर।

Post a Comment

0 Comments