15 वर्ष बाद शुरू हुआ अचला देवी घाट मार्ग पर सीवर लाइन का निर्माण कार्य


समाजसेवी नैपाली यादव सहित मोहल्लेवासियों ने जतायी खुशी
जौनपुर। नगर के मोहल्ला अचला घाट रोड की सड़क करीब 15 वर्षों से बदहाल स्थिति में रही। समाजसेवी लाल बहादुर यादव नेपाली, सभासद अबूजर, पत्रकार कुमार स्वामी सहित अन्य लोगों ने नेता, मंत्री, विधायक, सांसद, जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्रक ज्ञापन के माध्यम से भी अवगत कराया गया। बड़ी बमुश्किल इतने दिनों बाद अधिकारियों को कुछ समझ में बात आई। समाजसेवी लाल बहादुर यादव लगभग 1 माह पूर्व आमरण अनशन पर बैठे जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह अन्य अधिकारीगण आकर उनका अनशन समाप्त करवाया। साथ ही वादा किया कि कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। इसी क्रम में नमामि गंगे के अधिकारी व कर्मचारी सड़क का नाप लेबल मशीनों द्वारा शुरू किया गया। मंगलवार से सबसे पहले पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया। मोहल्ले वालों में खुशी की लहर दौड़ गयी जिन्होंने कहा कि इतने दिन बाद उस सड़क का भाग्य अब चमकेगा। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने कहा कि मोहल्लेवासियों के सहयोग से उनके द्वारा किया आन्दोलन अब सार्थक हो गया।

Post a Comment

0 Comments