सन्त समागम में परिणय सूत्र में बंधे 54 युगल


जौनपुर। सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 75वें वार्षिक निरंकारी समागम के समापन के उपरांत संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में हुआ। उक्त अवसर पर कुल 54 युगल परिणय सूत्र के पवित्र बंधन में बंधे। निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा ने नवविवाहित युगल को आशीर्वाद प्रदान करते हुये उनके सुखद जीवन के लिए मंगल कामना किया। उक्त अवसर पर मिशन के हजारों श्रद्धालु भक्त, वर-वधु, उनके माता पिता एवं परिजन उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उक्त आयोजन से लौटे श्री जायसवाल ने बताया कि इस साधारण रीति में पारम्परिक जयमाला के साथ निरंकारी विवाह का विशेष चिन्ह सांझा-हार भी प्रत्येक जोड़े को मिशन के प्रतिनिधियों ने पहनाया जहां मिशन के तीसरे गुरू बाबा गुरबचन सिंह ने समाज कल्याण के अंतर्गत सादे शादियों पर विशेष बल दिया।

Post a Comment

0 Comments