पत्रकारों को मिलेगा आवास का सौगात ,डीएम ने प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश

पत्रकारों को मिलेगा आवास का सौगात ,डीएम ने प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 
  बैठक में पत्रकार सदस्य दैनिक तरुणमित्र के जिला प्रतिनिधि डॉ ब्रजेश यदुवंशी, दूरदर्शन न्यूज के आरिफ़ हुसैनी, दैनिक काशीवार्ता वाराणसी के ब्यूरोचीफ शशि मोहन सिंह, न्यूज-18 चैनल के जिला संवाददाता मनोज कुमार के समक्ष पत्रकार बन्धुओं से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा किया गया। 
  बैठक में शासन प्रशासन द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं का आम जनमानस में मीडिया बन्धुओं द्वारा प्रचार-प्रसार व जन-जागरूकता पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। 
  जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि मीडिया द्वारा लगातार शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न के कोई नए मामले प्रकाश में नहीं आए। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि भ्रामक खबरों के नियंत्रण/पुष्टि के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाए, जिससे मीडिया की सत्यता व विश्वनियता आम जनमानस में बनी रहे। 
  जिलाधिकारी महोदय के समक्ष पत्रकार बन्धुओं के आवास और स्वास्थ्य कार्ड के बारे में चर्चा की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शासनादेश के अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय को दिया। 
  बैठक में सीओ सदर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments