जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक की दुकान को बिक्री के लिया किया प्रतिबन्धित


जांच के लिये भेजा गया नमूना, ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर हुई जांच
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के श्रीनेतगंज (खजुरहट) ग्रामीण बाजार में मिलावटी डीएपी बेचने की शिकायत मिली। जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच हुई। दुकान को सीज कर बिक्री के लिये प्रतिबंधित किया गया। खाद का नमूना जांच के लिये भेजा गया। जानकारी के अनुसार खजुरहट गांव के किसान रविशंकर पटेल व लक्ष्मी शंकर पटेल ने जिलाधिकारी को शनिवार को फोनकर श्रीनेतगंज बाजार में उर्वरक विक्रेता सुनील गुप्ता के मिलावटी डीएपी बेचने की शिकायत की। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने जांच किया 32 बोरी पैक व दो बोरी खुली डीएपी मिली। मामला संदिग्ध पाये जाये जाने पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नमूना लेकर जांच के लिये भेजा गया व रिपोर्ट आने तक दुकान को बिक्री के लिये प्रतिबंधित किया गया और दुकान में ताला लगाया गया। इस मौके पर किसान डब्बू सिंह, रमेश पटेल, अनिल पटेल, सुरेश, गुलजार, रजनीकान्त, अजीत यादव, सुभाष, सूर्य लाल पटेल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments