आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर 20 से 30 नवंबर तक 11 दिवसीय आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है.

 आज दिनांक 20 नवंबर को आम आदमी पार्टी जौनपुर  के केंद्रीय कार्यालय पर  पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस जनसभाओं में आप कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव प्रभारी चुनाव प्रभारी डॉ साजिद अंसारी ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नगरीय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है. 
  चुनाव प्रभारी डॉ साजिद अंसारी कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी,महिला सुरक्षा, स्वास्थ, यातायात व्यवस्था पर शानदार काम किया है।
   आप जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी के आधार पर कर रही है और यह पार्टी की विश्वसनीयता ही है जिस कारण आवेदन फॉर्म लेने के लिए सैकड़ों लोग कार्यालय आकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन फॉर्म की डिमांड बढ़ चुकी है लेकिन पार्टी सिद्धांतों के अनुसार हम प्रत्याशियों का आकलन ट्रिपल सी के आधार पर कर रहे हैं. हम आवेदक द्वारा जमा किए गए कागजात का पूर्ण रूप से जांच करवा कर ही कोई निर्णय लेते हैं. उन्होंने बताया कि जनता में आम आदमी पार्टी के आवेदन फॉर्म के लिए भारी उत्साह है जो दर्शाता है लोग केजरीवाल मॉडल को पसन्द कर रहे हैं .उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है. सफाई की स्थिति बेहद खराब है।

 पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह (वत्स) ने कहा कि  आगामी नगर निकाय चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है और हमें विश्वास है कि इस बार जनता झाड़ू के जरिए ही गंदगी की सफाई करेगी।

 उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति द्वारा किया गया।

   कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नारायण सिंह मुन्ना  जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति, चुनाव प्रभारी डॉ साजिद अंसारी, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह वत्स, महिला जिला अध्यक्ष अनिता मिश्रा, जिला महासचिव पूजा सिंह, जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, अंतिमा मिश्रा,  बबलू गुप्ता, विनोद सोनकर scst प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, पंचायत प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष सिंह, जिला सचिव विद्याधर मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, जिला मिडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, ससिधर, अनुराधा श्रीवास्तव,  जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य,जयप्रकाश चौहान, सवारी निगम, रघुवंश यादव, सुरेश यादव, गीता इरावती सुषमा मौर्य सुमन मौर्य  सुशीला मौर्या  उषा मौर्य  राजमणि मौर्य रोशन विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार अंजू सुरेंद्र यादव  हिमांशु यादव संतोष चौहान अशोक यादव विश्वास यादव राजू सोनकर मिथुन गुप्ता राज बहादुर पाल, बंटी अग्रहरि, मानिकचंद मौर्य, हिमांशु सोनकर इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए ।

 उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा दी गई।।

Post a Comment

0 Comments