भीलमपुर प्राथमिक विद्यालय पर फर्नीचर वितरण समारोह में बोले बीईओ सिकरारा


गांव के दो अधिकारी भाइयों ने भीलमपुर प्राथमिक विद्यालय को दिए 15 सेट फर्नीचर 

सिकरारा (जौनपुर)। 
क्षेत्र के भीलमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को गांव निवासी दो अधिकारी भाइयों द्वारा बच्चो को बैठने के लिए 15 सेट डेस्क बेंच दिया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में उनके सम्मान में  एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी विद्यालय के विकास में समुदाय की अग्रणी भूमिका होती है।वी विकास की धुरी होता है। बच्चो के बैठने के लिए गांव के दीन दयाल तिवारी व उनके भाई नीरज तिवारी ने 15 सेट डेस्क बेंच दान किया है ।इसके लिए जनकी जितनी प्रशंसा की जय कम है।वे दोनों  उच्च पदों पर सेवा में रहते हुए भी अपने गांव को नही भूले यह हम सबके के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व राष्ट्रपति से पुरष्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय ने कहा कि धन की महत्ता दान से है।इसका सदुपयोग बच्चो को सविधाये उपलब्ध कराने वाले  टेलीकॉम एरिया मैनेजर व पेट्रोलियम कम्पनी के डायरेक्टर ये दोनों युवक वंदनीय हैं। दूसरे विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष  डॉ अमित कुमार सिंह ने कहा समुदाय ही वह शक्ति है जो किसी भी शिक्षण संस्थान कि गति विधियों पर नजर रखते हुए उसमें सुधार लाने का सद्प्रयास कर सकता है। यह विद्यालय जल्द ही स्मार्ट क्लास व सीसी टीवी कैमरे से आच्छादित होगा। प्रारम्भ में शिक्षक श्री प्रकाश मिश्र ने  अभ्यागतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। दान वीर दींन दयाल तिवारी व नीरज तिवारी ने बच्चो संग अपने संस्मरण बाँटे। कार्यक्रम से प्रभावित होकर बभनौली गांव के मूल निवासी व मुम्बई के  उद्योग पति कमलेश मिश्र ने भी ने गांव के विद्यालय मे कुछ जरूरी सविधाये मुहैया कराने की इच्छा जताई। प्रमुख रूप से प्रेम तिवारी, शिवम सिंह,वीरेंद्र तिवारी कपूरचंद राजा जीत,देवी प्रसाद,फूल चंद मिश्र,सरिता तिवारी,शिव शंकर यादव,शीतला यादव, विनय तिवारी आदि रहे।संचालन संकुल प्रभारी डॉ विजय बहादुर सिंह तथा अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ने किया।आभार ज्ञापन गुलाब चन्द्र तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments