मछलीशहर।नगर पंचायत में जहां मच्छर से बचाव के लिए समय-समय फागिंग कराई जाती हैं वहीं ग्राम पंचायतों द्वारा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।नगर से लेकर गांव तक मच्छर जनित बीमारी पांव पसार रही है जिसे लेकर संचारी रोग की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जमा पानी को हटाने गांवों में फागिंग कराने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी गई है किंतु गांवों में मच्छर को भगाने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है जबकि ग्राम पंचायतों को इसके लिए बजट भी मिलता है। मच्छरों की रोकथाम को लेकर जिम्मेदार मौन बने हुए हैं। इस मामले में पूछने पर एडीओ पंचायत राम निहोर ने बताया है ग्राम पंचायतों को फागिंग कराने तथा साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी कहीं से शिकायत नहीं मिली है। ग्राम पंचायतों के द्वारा लापरवाही के मामले की जांच कराई जायेगी।
0 Comments