एम्बुलेंस में ईएमटी व आशा ने कराया प्रसव, जच्चा—बच्चा सुरक्षित


धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास 102 एम्बुलेंस के ईएमटी व आशा ने एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा व बच्चा दोनों पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बिंझवार सारंग गांव निवासी अरुण कुमार की पत्नी नीला देवी (29) को मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। नीला देवी के परिजनों ने 102 एम्बुलेंस को कॉल करके अस्पताल के जाने के लिए सूचना दिया। 102 एम्बुलेन्स नीला देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज के लिए निकला। जैसे ही रामपुर मोड़ के पास पहुंचा कि तभी नीला को प्रसव पीड़ा तेज हो गया। इस दौरान ईएमटी पंचानंद यादव व आशा सुनीता देवी ने नीला की डिलीवरी एम्बुलेंस में ही सुरक्षित रूप से करवा दिया। डिलिवरी के बाद ईएमटी ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज ले जाकर उपचार कराने के बाद घर भेज दिया। समाचार लिखे जाने तकजच्चा—बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ और सुरक्षित हैं।

Post a Comment

0 Comments