नगर निकाय चुनाव को लेकर सपाजनों ने बैठक कर बनायी रणनीति

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर नगर पालिका/पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला संचालन समिति की बैठक हुई जहां जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया कि प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई है जिससे नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी के चयन आरक्षण आने के बाद किया जाना है। समिति में जिले के विधायक समेत सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों को रखा गया है जिनके सुझाव व अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर पंचायत व पालिका के आवेदकों मे सामंजस्य बनाकर एक आवेदक को प्रत्याशी घोषित किया जाना है। नगर पालिका अध्यक्ष में भी यही लागू करने का प्रयास किया जायेगा। अगर सहमति नहीं हो पाने पर तीन नामों को राष्ट्रीय नेतृत्व में भेजा जायेगा। सपा एकजुटता के साथ मजबूती से यह चुनाव लड़ने का काम करेगा। वहीं उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोट बढाने के लिए दिये गये तिथि पर बूथ स्तर तक लगकर वोट बढाने का कार्य करें। इस अवसर पर विधायक तूफानी सरोज, लकी यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव, श्रीराम यादव, राज नरायन बिन्द, दीपचन्द सोनकर, सुषमा पटेल, कैलाश सोनकर, राज बहादुर यादव, राहुल त्रिपाठी, राजेश यादव, कमालुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Post a Comment

0 Comments