कैंपस में सघन तलाशी अभियान, गणवेश मे न होने पर महाविद्यालय मे प्रवेश वर्जित


जौनपुर- आज तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं संयोजन मे महाविद्यालय मुख्य गेट से लेकर  महाविद्यालय कैंपस में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय प्रांगण में निर्धारित गणवेश मे ही छात्र आये। निर्धारित गणवेश मे न होने पर महाविद्यालय मे प्रवेश पूर्ण वर्जित किया गया है, प्राचार्य ने महाविद्यालय मे प्रवेशित सभी छात्र, छात्राओ के अभिभावकों से अनुरोध किया है, कि वे अपने पाल्य को महाविद्यालय के निर्धारित गणवेश में ही भेजें, जिससे अवांछित तत्वों की पहचान करके उन्हें पुलिस के हवाले किया जा सके। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे बाहरी छात्रों की एक सूची बनाई जा रही है, जो आए दिन महाविद्यालय मे समस्या पैदा करते है, आज महाविद्यालय कैंपस में साइंस बिल्डिंग में अरविंद  यादव एवं एग्रीकल्चर बिल्डिंग में मुकेश सिंह नाम के दो लड़कों को पकड़ा गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा की महाविद्यालय मे विद्यार्थी अपने साथ शुल्क रसीद एवं  परिचय पत्र अवश्य लाएं। महाविद्यालय में इस समय स्नातक प्रथम सेमेस्टर से लेकर के स्नातकोत्तर अंतिम  वर्ष की समस्त कक्षाएं व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही हैं, इस समय विश्विद्यालय की बैक पेपर, श्रेणी सुधार, और मौखिकी परीक्षाएं भी चल रही है। सघन तलाशी अभियान में  प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह प्रोफेसर राजीव रतन सिंह डॉ.हरिओम त्रिपाठी, डॉक्टर जय प्रकाश सिंह डॉ. विपिन कुमार सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉ देवेंद्र सिंह डॉक्टर अवनीश कुमार सिंह  एवं चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज उपस्थित रहे,

Post a Comment

0 Comments