इनकार करने वाले परिवारों में से आधे बच्चों का टीकाकरण हुआ

जौनपुर, 21 नवम्बर 2022। स्वास्थ्य विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकोष (यूनीसेफ) की टीम ने सम़झाकर टीकाकरण नहीं कराने वाले नौ बच्चों में से चार बच्चों का टीकाकरण करवा दिया। बाकी बच्चे बीमार थे। उनके परिजनो ने भी शीघ्र टीकाकरण करवाने का आश्वासन दिया है।
मामला शहरी क्षेत्र के कोटियावीर का है। यहां पर नियमित टीकाकरण में सहयोग न करने वाले परिवारों को समझाने के लिए क्षेत्र के प्रभावशाली तथा सहयोगी लोगों को इकट्ठा किया गया। बैठक में संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकोष (यूनीसेफ) की ब्लाक मोबलाइजेशन समन्वयक (बीएमसी) बेबी टीना ने बताया कि समय पर टीकाकरण करवा लेने से बच्चे क्षयरोग, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा, रुबेला और दिमागी बुखार जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित हो जाते हैं। टीक न लगने से इन बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। टीना ने टीकाकरण में सहयोग न करने वाले परिवारों के नाम लिया और उनसे सहयोग मांगा। टीना की बातों का असर हुआ और टीकाकरण नहीं कराने वाले नौ बच्चों में से चार बच्चों का मौके पर ही टीकाकरण हो गया। बाकी बच्चे बीमार थे। उनके अभिभावकों ने भी शीघ्र टीकाकरण करवाने का आश्वासन दिया है। बैठक में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी व अन्य सहयोगी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments