यातायात नियमों के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक


जफराबाद, जौनपुर। यातायात माह जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को एमएच कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों के प्रति स्कूल के बच्चो को जागरूक किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने कहा कि स्कूल के बच्चे बड़े होनहार हैं। यातायात नियमों के प्रति जागरूक हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, परिवहन आरआई अशोक श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला ने यातायात के नियमों की जानकारी दिया। अन्य वक्ताओं ने हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने व मोटरसाइकिल पर 3 सवारी न बैठाने, हाईस्पीड वाहन न चलाने तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचानल उमाकांत गिरी ने किया। अन्त में स्कूल के प्रबंधक इजहार हुसैन ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निशि आब्दी, रूपेश, सरस सिंह, जितेंद्र सिंह, रश्मिता, नाएमा, रूबी, आफरीन, सपना निशि आब्दी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments